बीते सालों में साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आया है, जिस वजह से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रभास और उनकी फिल्म ट्रेंड कर रही है। ‘सालार’ अगले साल 28 सितंबर को पर्दे पर दस्तक देगी, यह सुनकर ऋतिक रोशन की मुश्किलें यकीनन बढ़ गई होंगी। इसके पीछे का कारण है ऋतिक और प्रभास की फिल्मों के बीच होने वाला क्लैश। प्रभास की ‘सालार’ और ऋतिक की ‘फाइटर’ दोनों ही फिल्में अगले साल सितंबर में एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं, जिसका असर कलेक्शन पर भी नजर आ सकता है। दरअसल, दोनों एक्टर्स की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को देखते हुए ऋतिक रोशन के लिए बॉक्स ऑफिस पर सालार का सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है।