बालाघाट (पदमेश न्यूज़ )
जनपद पंचायत वारासिवनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रजेगांव में खैरवार परिवार के घर उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही, एंबुलेंस मे प्रसूता की डिलीवरी हो गई। जहां प्रसूता ने रजेगांव से जिला अस्पताल के बीच ग्राम गर्रा के पास एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। जहां प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए है।जिन्हें ऑब्जरवेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंबुलेंस रोककर गर्रा में कराया गया सुरक्षित प्रसव
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रजेगांव निवासी विजय खैरवार की 23 वर्षीय पत्नी रेखा खैरवार गर्भवती थी। शनिवार की सुबह रेखा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर उनके परिजनों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घर बुलाया। कुछ देर में ही एंबुलेंस रजेगांव पहुंची। जहां प्रसूता रेखा और उनके परिजनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करने लाया जा रहा था। लेकिन एम्बुलेंस जैसे ही ग्राम गर्रा के समीप पहुंची वैसे ही रेखा को असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसपर एंबुलेंस में पहले से मौजूद चिकित्सक की मदद से एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसने एंबुलेंस के भीतर ही एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया और चारों ओर बेटी की किलकारी गूंजने लगी।
एंबुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा बच्चा सुरक्षित
बताया जा रहा है कि अन्य परिजनों के साथ प्रसूता रेखा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था। जिसकी रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जहां ग्राम गर्रा के पास उसे असहनीय दर्द होने लगे। जिस पर एंबुलेंस पायलट इंजित ठाकुर ने तुरंत एंबुलेंस रोक दी। तो वही एंबुलेंस में पहले से ही मौजूद चिकित्सक राजेश पटले ने प्रसूता रेखा के परिजनों के साथ मिलकर एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया। जहां एंबुलेंस के भीतर ही बेटी की किलकारी गूँजने लगी। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है जिन्हें चिकित्सक ऑब्जरवेशन के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।










































