क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अब एकदिवसीय टीम के लिए नये कप्तान की खोज कर रहा है। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं। इसके लिए वह उनकी कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त करने का अनुरोध भी सीए से करेंगे। इससे पहले फिंच ने खराब फॉर्म के कारण एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी। एकदिवसीय विश्वकप अगले साल भारत में होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि उनके लिए तीनों प्रारुपों की कप्तानी संभालना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें तेज गेंदबाज के रूप में अपना कार्यभार प्रबंधन भी करना है।
ऐसे में एकदिवसीय टीम की कप्तानी के लिए वॉर्नर, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी दावेदार हैं क्योंकि कमिंस कप्तानी संभालने के पक्ष में नहीं हैं। कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप सभी प्रारूपों और हर मैच में खेलने जा रहे थे, तो मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘खास तौर पर एक तेज गेंदबाज के तौर पर मुझे लगता है कि आपको आराम करने के लिए कुछ समय निकालने की जरूरत है पर मुझे लगता है कि आप इसका भी प्रबंधन कर सकते हैं।’ कमिंस ने कहा, ‘यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में मैंने वास्तव में सोचा है। मैं टेस्ट टीम की कप्तानी करके वास्तव में खुश हूं। कमिंस ने हाल ही में सीए से दक्षिण अफ्रीका में 2018 टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के लिए बल्लेबाज वॉर्नर पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह भी किया था।