एकल अभियान अंचल बालाघाट की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनवासी क्षेत्र में कार्य कर रहे एकल अभियान के बालाघाट अंचल का अभ्युदय क्लब, दो दिवसीय वनवासी बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। जहां इस वर्ष यह प्रतियोगिता आगामी 26 और 27 अक्टूबर को होंगी।नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर प्रतियोगिता को लेकर संपूर्ण जानकारी मीडिया कर्मियों से साझा की गई। इसमें बताया गया कि 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 432 बच्चे शामिल होंगे तो वहीं इन बच्चों के बीच 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़ ,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,कबड्डी, और कुश्ती प्रतियोगिता कराई जाएगी तो वही आचार्यो के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान पदाधिकारियो ने पिछले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता के बाद जिले के ग्रामीण अंचलों के 3 बच्चों को नेशनल खेलने का मौका मिलने की जानकारी देते हुए।इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता में किए जाने की उम्मीद जताई है।इस दौरान एकल अभियान अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, गौरव दुबे और क्रीड़ा भारती जिला संयोजक प्रवीण नन्हेट सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पदाधिकारी ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ, दोपहर ढाई बजे, उत्कृष्ट विद्यालय में किया जाएगा। जिसके बाद 12 संचो की 360 संच समिति से खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 432 प्रतिभागी, एमएलबी स्कूल से कृष्णा डेयरी गली, राजघाट चौक से हनुमान चौक पहुंचेंगे। जहां सायंकाल 07 बजे वेदमंत्रो से भारत माता की आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दौड़, उंची और लंबी कूद, कबड्डी, कुश्ती और योग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें दौड़ में 100, 200 और 400 मीटर और योगा प्रतियोगिता आचार्यो की होगी।

इन जगहों के 432 प्रतिभागी होंगे शामिल
बताया गया कि नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान और नगर के मूल्य स्टेडियम में आयोजित इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के सालेटेकरी, किरनापुर, भानेगांव, लांजी, लामता, गढ़ी, बिठली, उकवा, पांडूतला, परसवाड़ा, बैहर तथा बिरसा संच से प्रतिभागी, खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।जहा के करीब 432 प्रतिभागियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है

पिछली बार तीन बच्चे नेशनल खेलने गए थे-पदाधिकारी
आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एकल अभियान अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल और क्रीड़ा भारती जिला संयोजक प्रवीण नन्हेट ने बताया कि इस वर्ष नगर में आयोजित दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण अंचलों के 432 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिनके बीच 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद ,बालक बालिकाओं की कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी।वहीं आचार्यो के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को एकल अभियान की वनवासी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत उनका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जिले के दूरस्थ अंचल के वनवासी 03 बच्चे, नेशनल प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here