एक्टर बनने से पहले बैंक में काम करते थे परेश रावल, फिर 250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

0

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल 66 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 30 मई, 1955 को मुंबई में हुआ था। परेश ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और मजाकिया अंदाज से देशभर में खूब नाम कमाया है। पिछले 3 दशक से परेश रावल बॉलीवुड में सक्रिय हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बाते बता रहे हैं। उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद थिएटर ज्वाइन किया था।

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल 66 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 30 मई, 1955 को मुंबई में हुआ था। परेश ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और मजाकिया अंदाज से देशभर में खूब नाम कमाया है। पिछले 3 दशक से परेश रावल बॉलीवुड में सक्रिय हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बाते बता रहे हैं। उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद थिएटर ज्वाइन किया था।

एक्टर बनने से पहले बैंकर थे परेश

फिल्मी करियर शुरू करने से पहले परेश रावल ने Bank Of Baroda में कुछ समय काम भी किया था। हालांकि, जल्द ही उन्हें पता चल गया था कि उनसे यह काम नहीं होगा और उन्होंने साल 1995 में अर्जुन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआत में निगेटिव रोल करने के बाद उन्होंने कॉमेडी में भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी फिल्मों में अपने लुक के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट किया। परेश अपने करियर में 270 के करीब फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो जल्द ही हंगामा 2 और तूफान फिल्म में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here