प्रदेश के विकास को लेकर सरकार कटिबद्ध है बजट की दिक्कत होने के बाद भी विकास को लेकर कोई कमी नहीं की जाएगी, विकास का प्रकाश गांव के गरीब तक पहुंचाना हमारा मकसद है, नहीं तो विकास का कोई मतलब नहीं रहेगा यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेंजर कॉलेज में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा।
आपको बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज बालाघाट पहुंचे जिनका भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इसके पश्चात भी अपने काफिले के साथ रेंजर कालेज पहुंचे जहां पीएम स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रमुख तौर राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, विधायक गौरी शंकर किशन तमाम प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना काल में जिनका काम ठप हो गया था उनके लिए स्ट्रीट वेंडर योजना का क्रियान्वयन किया था जिसके तहत छोटे व्यवसाय से जुड़े लोगों को प्रथम किस्त ₹10 हजार प्रदान किए गए थे और आज इसी योजना के तहत 50000 हितग्राहियों को 50 करोड़ की राशि दी जा रही है इसके अलावा जिन लोगों के द्वारा प्रथम चरण की किस्त जमा कर दी गई है ऐसे 1000 हितग्राहियों को 20,000 की राशि बगैर ब्याज के प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं और 2024 तक सभी लोगों को पक्के मकान के लिए पैसे दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि संबल योजना के तहत प्रदेश में ढाई करोड़ हेल्थ कार्ड बनवाए गए जिससे गरीब तबके के लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भी पांच लाख का इलाज मुफ्त मिला है उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को करीब 500000 महिलाओं को सरकार उज्जवला कनेक्शन देगी उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना को देखते हुए सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है वह बच्चे अनाथ नहीं है उनके साथ सरकार है
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा रुद्राक्ष का विधिवत रोपण किया गया
इसके बाद वे पुलिस लाइन में आयोजित पदोन्नति अलंकरण कार्यक्रम में शामिल हुए जहां नक्सली उन्मूलन को लेकर अदम शौर्य और साहस का परिचय देने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मंडला और बालाघाट के कुल 51 पुलिस अधिकारियों और जवानों को बेच लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि बालाघाट जिले में माओवादी संगठन लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है लेकिन उनके मंसूबे को हमारी पुलिस फोर्स पूरा नहीं होने देगी उन्होंने बताया कि 30 साल के अंतराल में पुलिस ने करीब 25 मछलियों को ढेर किया है पिछले 3 साल में 11 नक्सली मारे गए हैं जो कि पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पुलिस बल बढ़ाए जाने की मांग की
कार्यक्रम के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस की वजह से ही हमारा राज्य सुरक्षित है जवान देश की सुरक्षा को लेकर त्यौहार नहीं मना पाते कठिन परिस्थिति में दुश्मन का मुकाबला कर ऐसे देश भक्तों को हम नमन करते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों की वजह से ही भारत माता पर कोई दुश्मन आंख उठाकर नहीं देख सकता आज उन्हीं के कारण बरसों से बनी नक्सल समस्या एक कोने में सिमट कर रह गई है उन्होंने कहा कि पुलिस की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नक्सल उन्मूलन को लेकर सरकार कठोरता से कार्य कर रही है और नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधों को कुचलने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।