मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के एकदिवसीय सामूहिक अवकाश के आवाहन पर वारासिवनी तहसील कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान तहसील कार्यालय की समस्त कुर्सियां खाली पड़ी रही वहीं ग्रामीण अपने कार्यों के लिए परेशान होते नजर आये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत पूरे प्रदेश की तरह वारासिवनी तहसील कार्यालय के कर्मचारी भी एसडीएम और तहसीलदार को सूचना देकर एकदिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान नगर सही क्षेत्र के लोग अपने कार्यों के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे जिन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। ऐसे में अब उनका काम सोमवार को ही हो पाएगा यह उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा जानकारी दी गई।
पद्मेश से चर्चा में गिरमाजी डोहरे रामपायली निवासी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि वह तहसील कार्यालय अपने खराब रिकार्ड को सुधारने के लिए आए हुए थे। 7 वर्ष से उनका रिकॉर्ड खराब है जिसके लिए पेशी दिए थे तो वह आए हैं परंतु पता नहीं पेशी होगी क्या नहीं अवकाश की उन्हें जानकारी नहीं है। 25 अगस्त को पेशी बताई गई थी तो वह आए हैं नहीं आते तो बोलते उन्हें अपना रिकॉर्ड दिरूस्त करना है जिसके कारण परेशानी हो रही है। अभी तो कार्यालय खाली है हम चाहते हैं कि कम होना चाहिए ग्राम रामपायली से आना-जाना करते हैं ऐसे में हमें आर्थिक नुकसान होता है।
लिपिक योगेश नागभिरे ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में एकदिवसीय सामूहिक अवकाश पर सभी कर्मचारी है। जिसके लिए एसडीएम को ज्ञापन देकर सूचना दी गई थी यह अवकाश हमारे द्वारा सांकेतिक रूप से अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए आंदोलन स्वरूप किया गया है। हम लिपिक लोगों की 17 सूत्रीय मांगे हैं जिसमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाल करना समयमान वेतन देना वरिष्ठता पदोन्नति साथ ही चतुर्थ श्रेणी की भी कुछ मांगे है। हम चाहते हैं कि हमारी समस्या का निराकरण हो जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है और आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जायेगी।