अजाक पुलिस ने एक नाबालिक लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मनोज पिता शिवा आमाडारे 21 वर्ष ग्राम पाथरी थाना वारासिवनी निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस आरोपी के विरुद्ध लालबर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की 21 अप्रैल 2024 को घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों द्वारा तलाश करने पर यह नाबालिक लड़की नहीं मिली। परिजनों द्वारा रिपोर्ट करने पर इस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसका अपहरण करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। लालबर्रा पुलिस द्वारा इस नाबालिक लड़की की लगातार तलाश कर रही थी। रक्षाबंधन त्यौहार के दो दिन बाद इस नाबालिक लड़की को वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पाथरी में मनोज आमाडारे के घर से दस्तयाब किया गया था। इस दस्तयाबी के दौरान युवक मनोज आमाडारे नागपुर चला गया था। लालबर्रा पुलिस ने इस लड़की को पुलिस थाना लाकर पूछताछ की गई। जिसने पुलिस को मनोज आमाडारे द्वारा बहला फुसलाकर नागपुर ले जाने और मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के संबंध में बताई थी और उसे भगाने में अन्य लोगों का भी सहयोग होना बताई थी। इसके बाद लालबर्रा पुलिस ने 363 भादवी के अपराध इजाफा करते हुए धारा 366 376 (2)एन, 376(3) 323 506 34 भादवि, धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम और धारा3(2)5,3(2)5क,3(1)द,3(1)ध,3(1)w(2) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा बढाई और इस मामले की डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अजाक बालाघाट भेजी गई थी। 17 सितंबर को अजाक पुलिस को सूचना मिली कि मनोज आमाडारे अपने गांव पाथरी आया हुआ है। इस सूचना पर अजाक थाना प्रभारी अशोक कुमार ननामा, सहायक उप निरीक्षक नरेश पांडे आरक्षक रवि कुमार गढ़वाल आरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने ग्राम पाथरी पहुंचकर मनोज आमाडारे को बालाघाट लाये और थाने में पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिए। अजाक पुलिस ने गिरफ्तार युवक मनोज आमाडारे को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।