पैसे नहीं देने पर एक पति ने अपनी आशा कार्यकर्ता पत्नी को हाथ मुक्कों से मार कर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला का नाम नगर के वार्ड नंबर 6 शास्त्री चौक निवासी 35 वर्षीय मीना पति अमित वराडे बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना आशा कार्यकर्ता है जिसका पति अमित वराडे उससे अक्सर खर्च के लिए पैसों की मांग किया करता है शनिवार की रात्रि करीब 7:45 बजे मीना के पति अमित वराड़ ने उसे यह कहते हुए पैसों मांगे की तू पैसा कमाती है तो मुझे पैसा देना पड़ेगा यदि पैसा नहीं देगी तो मंत्री से बोल कर तुझे नौकरी से हटवा दूंगा ।जहां मीना ने पति को पैसे देने से मना कर दिया तो उसके पति ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घायल होने पर मीना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।