एक बार फिर बालाघाट को मिली फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी

0

करीब 1 वर्ष पूर्व खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण में बालाघाट को महिला फुटबॉल की मेजबानी मिली थी। जिसमे देशभर की चुनिंदा फुटबॉल टीम का जमावड़ा मुलना स्टेडियम में लगा था और दर्शकों के सिर पर फुटबॉल का खुमार छाया था। जहां एक वर्ष बाद एक बार फिर से मध्य प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग की मेजबानी बालाघाट को मिली है। जहां मुलना स्टेडियम में 45 दिनों तक बालाघाट सहित प्रदेश की 6 फुटबॉल टीमें में अपने पैरों का जादू दिखाएगी।जहा 10 दिसंबर से नगर मुलना स्टेडियम में फुटबॉल महाकुंभ देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग की शुरूआत आगामी 10 दिसंबर से बालाघाट में होने जा रही है, जो लगभग 45 दिनों तक चलेगा। जिसमें प्रदेश की 06 टीमंे हिस्सा लेगी और जिनके बीच लीग के 30 और सुपर-04 के 06 मैच खेले जाएंगे। जिसकी तमाम जानकारी जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव द्वारा दी गई है वही आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए मुलना स्टेडियम में व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।

व्यवस्था बनाने में जुटा विभाग
आगामी 10 दिसंबर से नगर के मुलना स्टेडियम के ग्रास फील्ड में होने वाले मैचो को लेकर जिला फुटबॉल संघ ने अपनी तैयारियों को आरंभ कर दिया हैं, मैदान को व्यवस्थित किया जा रहा है, लेकिन मैदान में होने वाले जलभराव की उचित निकासी नहीं होने से जिले में दो दिनों से बरसात होने के कारण में जलभराव हो चुका है। हालांकि आयोजन को लेकर विभाग द्वारा व्यवस्थाएं बनाई जा रही है लेकिन वर्तमान हालातो को देखते हुए ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है। कि 10 दिसंबर तक मैदान खेल के लिए बनाकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

यह टीमें दिखाएंगी अपने पैरों का जादू
नगर के मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से आयोजित मध्य प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग के दौरान बालाघाट सहित मध्य प्रदेश की 6 फुटबॉल टीमें अपने पैरों का जादू दिखाएगी ।जहां 45 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालाघाट की पुलिस ब्यावज एवं डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी के अलावा बुरहानपुर की ब्रम्हपुर एफसी, भोपाल की जागरण लेट सिटी एवं मदन महाराज भोपाल और बड़वानी की बड़वानी एफसी टीम मैच खेलेगी। आपको बताए की इसके पूर्व यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण में बालाघाट को महिला फुटबॉल की मेजबानी मिली थी। जिसमे देशभर की चुनिंदा फुटबॉल टीम का जमावड़ा मुलना स्टेडियम में लगा था और दर्शकों के सिर पर फुटबॉल का खुमार छाया था।खेलो इंडिया का प्रमुख आकर्षण शुभंकर ‘आशा, मशाल और थीम सांग “हिंदुस्तान का दिल धड़का दो” था। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत बालाघाट में 1 से लेकर 10 फरवरी तक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

खिलाड़ियों को इंडिया लीग खेलने का मिलेगा मौका- सुनील यादव
आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि 10 दिसंबर से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग की शुरुवात हो रही है।जिसमे 06 टीमो के बीच यहां डबल लीग प्रतियोगिता खेली जाएगी।इसमें 30 मैच लीग और सुपर-04 के 06 मैच होंगे।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग से ही टीमो और खिलाड़ियों को इंडिया लीग खेलने का मौका मिलता है। बीते वर्ष यह अच्छी बात रही कि बालाघाट की डायमंड रॉक एकेडमी को इंडिया लीग में खेलने का अवसर मिला था। अभी उम्मीद है कि इस वर्ष भी जिले की फुटबॉल टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here