एक महिला और उसके पति को देवर और देवरानी ने मिलकर मारपीट कर किया घायल

0

ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम समनापुर में एक महिला और उसके पति को उसके देवर और देवरानी ने हाथ बुकको से मारपीट कर घायल कर दिया। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल महिला श्रीमती तुलसीवती पति बृजनारायण उपवंशी 45 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम समनापुर निवासी बृज नारायण उपवंशी दो भाई है। जिनमे कमल नारायण उपवंशी छोटा है। दोनों भाई अपने परिवार के साथ एक ही मकान में अलग-अलग रहते। बृज नारायण के परिवार में पत्नी तुलसीवती और एक बेटा एक बेटी है और दोनों भाई के बीच घरेलू विवाद चल रहा है और उनके बीच बोलचाल बंद है। बताया गया है कि इस वर्ष कमल नारायण और बृज नारायण दोनों भाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है ।कमल नारायण अलग मकान बना रहा है और बृज नारायण अपना पुराना मकान के कमरे की दीवार तोड़ कर मकान बनवा रहा है। किंतु कमल नारायण कमरे की दीवाल तोड़ने के लिए बृज नारायण को मना कर रहा है जिसके कारण बृज नारायण का मकान नहीं बन पा रहा है। इसी को लेकर के दोनों भाई के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है ।बताया गया है कि 26 दिसंबर की शाम को दोनों भाई के बीच पुराने मकान के कमरे की दीवार तोड़ने को लेकर के विवाद हो गया और कमल नारायण ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ मिलकर अपनी भाभी तुलसीबती और भाई बृज नारायण को हाथबुकको से मारपीट की और कमरे की दीवार तोड़ने पर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे दी। इस मारपीट में तुलसीवतीअत्यधिक चोट लगने से घायल हो गई। जो तुरंत कोई साधन नहीं मिलने के कारण जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाई ।27 दिसंबर को तुलसीवती अपना इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंची ।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने तुलसीवती का बयान लेकर तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना ग्रामीण भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here