एक महिला को अपने शराबी पति को खाना खाने कहना महंगा पड़ गया।

0

एक महिला को अपने पति को खाना खाने कहना उस समय महंगा पड़ गया जब पति ने आवेश में आकर उसे कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। 12 मार्च को 11 बजे यह वारदात चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पाटादाह में हुई जब यह महिला खाना खा रही थी। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही चांगोटोला थाना प्रभारी रंजीत सिंह रघुवंशी तत्काल ग्राम पाटादाह पहुंचे। जिन्होंने मौके से मृतिका अनीता पति राजकुमार वरकडे 32 वर्ष की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए। घटना के बाद से फरार इस महिला के पति राज कुमार पिता भैयालाल वरकडे 40 वर्ष ग्राम कोटा थाना चांगोटोला निवासी की तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार मजदूरी करता है जिसके परिवार में पत्नी अनीता के अलावा 2 बच्चे एक लड़का एक लड़की है। यह भी बताया गया है राजकुमार शराब पीकर अपनी पत्नी को आए दिन मारपीट कर परेशान करता था। जिससे परेशान होकर के अनीता अपने दो बच्चों को ले करके 3 साल से अपने मायके पाटादाह आ गई थी। बच्चे अपने नाना नानी और मां के साथ रहकर यहीं पर पढ़ते हैं और अनीता मजदूरी करती है। 15 दिन पहले ही राजकुमार अपने ससुराल पाटादाह आया और यही पर रह रहा था और आए दिन शराब पीते रहता था बताया गया है कि 12 मार्च को सुबह अनीता ने खाना बनाई।11 बजे करीब अनीता काम करने जाने के लिए खाना खा रही थी और उसने पति राजकुमार को भी खाना खाने बोली उस समय राजकुमार जमकर शराब पिया हुआ था और उसने अपनी पत्नी अनीता को बोला कि तेरा मुंह ज्यादा ही चलता है, आज तेरे को खत्म ही कर देता हूं कह कर राजकुमार कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर घुसा और खाना खा रही अपनी पत्नी के गर्दन गले में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से गला गर्दन कटने से अनीता की मौके पर ही मौत हो गई ।अनीता की मौत होने के बाद राजकुमार वरकडे वहां से फरार हो गया। राजकुमार को कुल्हाड़ी से वार करते घर के लोगों ने देखे और चिल्लाना शुरू किए गांव मोहल्ले के लोग जमा हो गए ।अनीता के माता पिता ने जाकर देखें अनीता की मौत हो गई थी और वह खून से सनी हुई थी। इस वारदात की सूचना मिलते ही चांगोटोला थाना प्रभारी रंजीतसिह रघुवंशी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की कार्यवाही की । अनीता की हत्या करने के आरोप में उसके पति राजकुमार के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर दिया गया है। घटना के बाद से फरार राजकुमार की तलाश की जा रही है।

घर मे घण्टो पड़ी अनीता की लाश, किसी ने नही दिया वाहन

एक गरीब आदिवासी महिला की लाश घर में घण्टो पडी रही। पुलिस की लिखापढी होने के बाद गांव में कोई भी व्यक्ति सहयोग करने आगे नहीं नही आया । अनीता की लाश को पी.एम. हेतु लामटा अस्पताल ले जाने किसी ने अपना वाहन नही दिए। जबकि इस ग्राम में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन है । किसी जनप्रतिनिधि ,ग्रामीणों का सहयोग नही मिलने के कारण थाना प्रभारी रंजीत सिंह रघुवंशी को बाहर से आगे एडवांस देकर महिन्द्रा मेक्स वाहन बुलाना पड़ा। इस वाहन में मृतिका अनीता की लाश पोस्टमार्टम हेतु लामता पहुंचाए और पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसी वाहन में लाश पाटादाह लाकर अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here