बालाघाट/ किरनापुर थाने की रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम मौदा में बीती रात एक महिला ने अपने तीन माह की नवजात बच्ची की गला घोटकर हत्या कर दी। इस महिला ने किस वजह से अपनी दूध में बच्ची की हत्या की अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। किंतु महिला के द्वारा हत्या करना स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार महिला दीपाली पति उमेश मते 24 वर्ष को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
5 माह पहले ही दीपाली के पति की मौत हुई हुई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपाली का मायका ग्राम मौदा का ही है। 6 वर्ष पहले दीपाली की शादी अपने गांव के ही उमेश मते के साथ हुई थी और दोनों पति-पत्नी खेती मजदूरी करते थे। जिसके परिवार में सास भी है। दीपाली का एक दो साल का बेटा है।जो अपनी नानी के पास में गांव में ही रहता है। नवंबर 2024 में दीपावली के पति उमेश मते की मृत्यु हो गई। उसे समय वह गर्भवती थी पति की मौत के बाद दीपावली अपने ससुराल में अपने सास के साथ में ही रहती थी और उसके अन्य रिश्तेदार भी ग्राम मौदा में ही रहते हैं। तीन माह पहले ही दीपाली ने एक बच्ची को जन्म दी थी। जिसका नाम सृष्टि रखा गया था। वर्तमान में सृष्टि तीन माह की थी।
गला दबाने के बाद सास को बताई की बच्ची दूध नहीं पी रही है
28 एवं 29 मई की दरमियानी रात 1 बजे दीपाली ने अपनी सास को बताई कि बच्ची दूध नहीं पी रही है और वह हिल-डुल भी नहीं रही है। सास द्वारा चेक करने पर पाया गया कि बच्ची का शरीर ठण्डा पड़ चुका है। इसके बाद दीपाली की सास ने गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदारों को बताई। जिनके द्वारा पूछताछ करने पर दीपाली ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बच्ची का गला दबाकर हत्या की है। 29 मई को सुबह जब यह जानकारी पड़ोस में रहने वाले परिवारजनों को मिली तो उन्होंने तत्काल थाना किरनापुर को सूचना दी। सूचना मिलते ही
सूचना मिलते ही ग्राम मौदा पहुंचे पुलिस अधिकारी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी ओमप्रकाश, एफ एस एल वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमति गौतमा मेश्राम एवं किरनापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ननाम,रजेगांव पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कश्यप सहित अन्य पुलिस कर्मचारी पुलिस घटनास्थल ग्राम मौदा पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई की।प्रारम्भिक जाँच में यह सामने आया दीपाली मते, 24 वर्ष, ने अपनी तीन माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। किंतु दीपावली ने अपनी नवजात तीन माह की मासूम दूधमुही बच्ची की किस वजह से गला दबाकर हत्या की वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वैसे भी दीपाली की मानसिक स्थिति ठीक बताई जा रही है।
दूधमुही बच्ची की हत्या करने के आरोप में दीपाली गिरफ्तार
संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीपाली ने पति उमेश मते की मृत्यु होने पर मानसिक रूप से विचलित होने के साथ ही पारिवारिक तनाव तथा अन्य सामाजिक कारणों से परेशान होकर उसने अपनी नवजात बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। किरनापुर पुलिस ने अपनी नवजात बच्ची की हत्या करने के आरोप में दीपाली के विरुद्ध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार करके बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।