नगर के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 24 नाले के पास एक युवक को सिर में लाठी और इट मारकर घायल कर दिया गया ।यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई। घायल युवक राजा पिता श्याम बंशकार 27 वर्ष वार्ड नं 24 इंदिरा नगर का निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। राजा कबाड़ी का काम करता है ।18 सितम्बर को सुबह रोज की तरह राजा कबाड़ी का काम निपटा कर अपने घर वापस आ रहा था।इंदिरा नगर नाले के पास पीछे से दो लोग सुरेश तोता और देवा ने राजा के सिर पर ईटा एवं लाठी से वार कर दिए। घायल कर दिए । घायल हालत में ही राजा जैसे तैसे अपनी जान बचाते हुए अपने घर आया। जिसे वार्ड के ही एक व्यक्ति ने उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर थाने ले गया। जहां उसकी एफ आई आर दर्ज कर उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।










































