लामता थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोरिया में एक युवक को 3 लोगों ने लाठी और हाथ बुक को से मारपीट कर घायल कर दिए घायल युवक धनराज पिता दरबारी बरेले 25 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनराज तीन भाई है और तीनो भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं धनराज के परिवार में मां पत्नी आकांक्षा और बेटा वितांश है। बताया गया है कि 1 फरवरी को 1:00 बजे करीब बाड़ी की रुझान को लेकर धनराज और उसके बड़े पिता की बहू तरासन बाई के बीच झगड़ा विवाद हो रहा था। तभी एक वृद्धा ने आकर दोनों को समझा रही थी कि क्यों झगड़ा कर रहे हो और धनराज ने इस वृद्धा को धकेल दिया जिससे वह गिर गई थी इस घटना को मोहल्ले वालों ने देखें तभी रमेश सिंगरे उसका भाई धीरज सिंगरे और उसका बेटा धनराज के घर आए और बैलगाड़ी की उभारी निकालकर तीनों ने धनराज को उभारी हाथ बुकको से मारपीट कर घायल कर दिए। बीज बचाव के बाद घायल धनराज रिपोर्ट करने के लिए पुलिस थाना लामता पहुंचा जा रिपोर्ट करने के बाद घायल धनराज को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया