एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी में एक 22 वर्षीय युवक रोहित पिता नारायण श्रीपात्रे 22 वर्ष ने अपने घर में पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। फांसी लगाने से गंभीर युवक की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार रोहित के परिवार में बड़ी बहन दिव्या श्रीपात्रे मां नर्मदा श्रीपात्रे है। पिता की पूर्व मृत्यु हो चुकी है। बताया गया कि रोहित श्रीपात्रे ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया था जिसे ब्रेन हेमरेज और लकवा हो गया था,जिसके कारण रोहित घर में ही रहता था। 29 सितंबर की शाम 5:00 बजे रोहित घर में था। जिसकी मां नर्मदा श्रीपात्रे बहन दिव्या दोनों बाजार चली गए थे ।शाम 6:00 बजे जब दोनों घर वापस आए देखें रोहित घर के कमरे में पंखे में रस्सी में फांसी पर लटका हुआ था दोनों मां बेटी ने रस्सी काट कर रोहित को नीचे उतारे और पास पड़ोस के लोगों को बताएं, फांसी लगाने से रोहित की हालत गंभीर स्थिति में थी, जिसे अंकित और शुभम ने मोटरसाइकिल से प्राइवेट अस्पताल बालाघाट हॉस्पिटल लेकर आए डॉक्टर ने जांच करने पर रोहित को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी ।जब दोनों युवकों ने एंबुलेंस से रोहित को जिला अस्पताल लाए डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिए। जिला अस्पताल पुलिस ने रात्रि होने से रोहित की लाश जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी। 30 सितंबर को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक नवल किशोर , आरक्षक मनोज गेडाम ने मृतक रोहित की लाश का पंचनामा कार्रवाई की और डॉ उन्नति पिछोडे ,डॉ अरुण लांझेवार के द्वारा रोहित की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर, लाश उनके परिजनों को सौंप दिए। जिला अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर,मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली बालाघाट भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here