वारासिवनी थाना अंतर्गत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञात चोरों की धमक बरकरार है जो लंबे समय से मंदिर मकान दुकान को अपना निशाना बना रहे थे परंतु अब वह शासकीय कार्यालय का भी ताला तोड़ने के लिए पीछे नहीं है। इसी कड़ी में 7 दिसंबर की बीती रात में अज्ञात चोरों के द्वारा तहसील परिसर स्थित चार स्थान एवं हनुमान मंदिर का ताला तोड़ कर असफल चोरी का प्रयास किया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर एवं चाय दुकान से रुपए की चोरी की गई बाकी स्थान से अभी किन वस्तुओं की चोरी हुई स्पष्ट नही है।
यह है मामला
गैरतलब है कि बीती रात को फिर एक बार अज्ञात चोरों के द्वारा नगर के पांच स्थानों पर ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है। जिसमें उक्त चोरों के द्वारा तहसील कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक सभा कक्ष, दस्तावेज लेखक की चावड़ी, सार्वजनिक शौचालय, वारासिवनी न्यायालय परिसर स्थित चाय नाश्ते की दुकान एवं रामपायली रोड स्थित हनुमान मंदिर में ताला तोड़ने की वारदात घटित की गई। जहां से किसी वस्तु की चोरी नहीं की गई केवल मंदिर एवं दुकान से पैसे चोरी किए गए है। इस घटना की जानकारी 7 दिसंबर को सुबह उस समय पता चली जब कार्यालय दुकान मंदिर खोलने के लिए अधिकारी कर्मचारी एवं दुकान में दुकानदार मंदिर में पंडित पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं। जिसकी जानकारी तत्काल उन्होंने वारासिवनी पुलिस को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पूरा निरीक्षण किया गया। इस दौरान दस्तावेज लेखक की चावड़ी का ताला नहीं टूटने पर एलड्रॉप की खूंटी को आरी से काट दिया गया है इस प्रकार से चोरों के द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर जांच प्रारंभ कर दी गई है वहीं नगर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
तहसील परिसर को दूसरी बार बनाया गया निशाना
यहां यह बताना लाजिमी है कि नगर का तहसील कार्यालय परिसर को अज्ञात चोरों के द्वारा दूसरी बार अपना निशाना बनाया गया है जहां पर इसके पहले हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं अब इस मर्तबा तहसील कार्यालय के सामुदायिक सभा कक्ष, दस्तावेज लेखक की चावड़ी, शासकीय शौचालय एवं वारासिवनी न्यायालय परिसर स्थित चाय नाश्ते की दुकान के ताले तोड़े गए है। जहां से किसी प्रकार के सामान चोरी करने की बात नहीं कहीं जा रही है परंतु चाय नाश्ते की दुकान से चिल्लर रुपए चोरी कर गिलास तोड़ने की बात कही जा रही है। जबकि यहां परिसर चारों तरफ से शासकीय कार्यालय से गिरा हुआ है सामने पुरा तहसील कार्यालय उसके सामने अस्पताल, पीछे वारासिवनी न्यायालय, साइड में जनपद पंचायत परिसर, कृषि विभाग परिसर लगा हुआ है इस प्रकार के संवेदनशील स्थान पर ताले तोड़ने की हिम्मत अज्ञात चोरों के हौसलों के बारे में बता रही है कि वह किस प्रकार बुलंद हौसलों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं।
हनुमान मंदिर की दान पेटी से चोरी हुए रुपये
नगर के रामपायली रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने हनुमान मंदिर स्थित है जहां देर रात अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे करीब ढाई हजार रुपए की चोरी कर ली गई। वहीं इस दौरान भगवान हनुमान जी के सर पर सुसज्जित चांदी के मुकुट की चोरी नहीं की गई जिससे ज्ञात होता है कि चोर को आहट मिलने पर वह दान पेटी के रुपए लेकर फरार हो गया। इस प्रकार की चोरी पहले नहीं है इसके पूर्व भी मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई है।
लोगों में दहशत व्याप्त
वारासिवनी थाना क्षेत्र में बीते दो से तीन वर्षों से लगातार चोरी का क्रम बरकरार बना हुआ है प्रत्येक महीने किसी न किसी प्रकार से चोरी की वारदात किसी भी क्षेत्र में होती रहती है। परंतु वर्तमान तक पुलिस के द्वारा किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है जबकि उक्त चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ऐसे ही तहसील परिसर में बीती रात हुई वारदात ने लोगों को डरा दिया है कि यह चोर शासकीय कार्यालय में ताला तोड़ने से नहीं डर रहे हैं तो उनका क्या होगा। जबकि जहां वारदात घटित की गई है वह अति संवेदनशील स्थान है चारों तरफ शासकीय कार्यालय से घिरा हुआ है और पीछे न्यायालय है ऐसे में आम इंसान में अज्ञात चोरों के खिलाफ काफी दहशत बनी हुई है। जिनके द्वारा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कठोर कार्यवाही कर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे अज्ञात चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है।
विक्रांत मिश्रा ने बताया कि वह सेवा प्रदाता का काम करते हैं सभी लोग शाम 7 बजे अपना काम कर चावड़ी को बंद कर घर चले गए थे फिर सुबह आकर देख तो ताला टूटा हुआ था। अंदर अभी लोग नहीं आए हैं किसका क्या चोरी हुआ है पता नहीं पर हमारा कुछ चोरी नहीं हुआ है। यहां पर सरकारी सभा कक्ष जहां पर चुनाव संपन्न कराया गया है उस भवन में भी ताला तोड़ा गया है, हमारी चावड़ी में, पीछे चाय दुकान में, सामने शौचालय में ताले तोड़े हैं। यह छठवीं घटना है 2007 से मैं यहां पर कार्यरत हू मेरे साथ यह चौथी घटना है तहसील परिसर में हमारा कार्यालय है और अभी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेजरी का ऑफिस जो बालाघाट गया था वह भी यहां पर आ गया है। इससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस ध्यान नहीं देती है प्रशासन की निष्क्रियता बनी हुई है और यह उपद्रवी तत्व का काम है।
शैलेंद्र नंदनवार ने बताया कि वह चाय नाश्ते की दुकान चलाते हैं सुबह आकर देख तो ताला टूटा हुआ था दुकान के गुल्लक से चिल्लर पैसे लेकर गए हैं और कांच की गिलास भी तोड़े हैं। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए मैं बहुत गरीब आदमी हूं तहसील परिसर के पीछे हमारी दुकान है ऐसे में सामने तहसील कार्यालय पीछे न्यायालय और बाजू में पूरे शासकीय ऑफिस होने पर ऐसा हो रहा है और यह पहली बार नहीं है जो चिंता का विषय है। इधर भी गस्त देखरेख होनी चाहिए इसके पहले हमारे पूरे बर्तन ले जा लिए थे तुरंत में आफत हो गई थी।
पार्षद मदनलाल धार्मिक ने बताया कि हमारे यहां हनुमान मंदिर है वहां पर चोरी हो गई है जिसकी जानकारी देने पर थाना प्रभारी और पुलिस आई थी। एक्सचेंज ऑफिस के सामने रामपायली रोड मुख्य मार्ग पर मंदिर है इस प्रकार की बढ़ती चोरी से ऐसा लग रहा है कि पुलिस का नेतृत्व रात में कमजोर है या चोरों के हौसले बुलंद होंगे। शहर में ऐसा नहीं होना चाहिए पुलिस का सक्रिय पहरा हमेशा बना रहना चाहिए रात्रि में हम सो जाते हैं सुबह में 7:30 बजे रोड तरफ आया तो इसकी जानकारी मुझे लोगों ने दी। करीब ढाई हजार रुपए दान पेटी में थे जो चोरी हुए हैं।
नगरवासी लक्ष्मीनारायण डेकाटे ने बताया कि जिस प्रकार से नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही है इससे ऐसा लगता है कि चोरों के हौसले बुलंद है प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस प्रकार हर महीने 15 दिन में ऐसी घटना शहर या क्षेत्र में होती रहती है जो हमारी दहशत का कारण बनी हुई है जबकि पुलिस की गस्त रात में 10 से 11 बजे आवाज आती है। परंतु कभी-कभी नहीं आती तो हम चाहते हैं की सुरक्षा हमारे घर और मंदिरों की होनी चाहिए और आज तक जितनी भी चोरी हुई है उसमें कोई चोर नहीं पकड़ा है जिस पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए चोरों को गिरफ्तार करना चाहिए।
थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि गत रात्रि हनुमान मंदिर में ताला तोड़ा गया चांदी का मुकुट चोरों ने नहीं चोरी किया चिल्लर पैसे चोरी किए गये। फिर तहसील कार्यालय की मीटिंग हॉल, शौचालय, चावड़ी एवं चाय दुकान का ताला तोड़ा गया इसमें चोरी कुछ नहीं हुआ है। जिस प्रकार से यह घटना घटी हुई है इससे ऐसा लगता है कि किसी सरफिरा या पागल व्यक्ति है क्योंकि चोर चोरी करेगा। परंतु इसमें कुछ चोरी नहीं हुआ है जिसमें सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगाया जा रहा है और कार्यवाही जारी है।