मलाजखंड थाना अंतर्गत ग्राम सारस डोल के टीमकी टोला समीप अमराई जंगल में इसी ग्राम की व्यक्ति फगनसिंह पिता दशरथ टेकाम 50 वर्ष ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मलाजखंड पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है ।और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फगन सिंह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में पत्नी, दो लड़की और दो लड़के हैं। दोनों लड़की की शादी हो चुकी है। बड़ा लड़का चेन्नई में मजदूरी करता है। बताया गया है कि चार-पांच दिन से फगनसिह पागलों जैसी हरकत कर रहा था जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।बताया गया है कि 6 सितंबर की रात्रि में फगनसिह ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और सो गया था रात्रि 9:00 बजे करीब फगनसिह उठा और पानी भी पिया उसके बाद फगनसिह सो गया था किंतु रात्रि 10:00 बजे फगनसिह अपने बिस्तर पर नहीं था ।परिवार वालों ने मोहल्ले पड़ोस में खोजबीन किये किंतु फगनसिह नहीं मिला। 7 सितंबर को सुबह अमराई के जंगल पलाश के पेड़ में फगनसिह की फांसी पर लटकी लाश देखी गई। जिसकी रिपोर्ट उसके बेटे राकेश टेकाम 20 वर्ष ने मलाजखंड पुलिस थाना ने की थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक मुकेश नरताम ने मौके पर पहुंचकर मृतक फग्गन सिंह की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिये। संभावना व्यक्त की गई है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण फगनसिह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री नरताम द्वारा की जा रही है।