मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टिंगीपुर के सरईटोला में समीप बंजर नदी किनारे लिफ्ट इरीगेशन के कुएं में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक फूलसिंह पिता भदन सोनवाने 60 वर्ष टिगीपुर निवासी की लाश मलाजखंड पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलसिंह सोनवाने अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में दो बेटे हैं। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से फूल सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 5 मार्च को सुबह फूलसिंह बंजर नदी किनारे अपने खेत जाने घर से निकला था। किंतु वह घर नहीं लौटा परिवार के लोगों ने फूल सिंह की गांव रिश्तेदार सहित अन्य स्थानों में खोजबीन किये किंतु वह नहीं मिला । बंजर नदी किनारे खोजने पर लिफ्ट इरीगेशन के कुएं में फूल सिंह की लाश पानी में उतारते हुए देखी गई ।जिसकी रिपोर्ट उसके बेटे महेश सोनवाने 28 वर्ष ने मलाजखंड पुलिस थाना में की थी। जहां से प्रधान आरक्षक रतन सोनवाने ने मौके पर पहुंचकर। मृतक फूल सिंह सोनवाने की लाश बरामद की और पंचनामा करवाई पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि फूलसिंह की अचानक कुएं में गिरने से मौत हो गई। आगे मर्ग जांच प्रधान आरक्षक श्री सोनवाने द्वारा की जा रही है।