भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम आंवलाझरी के कटिंग टोला में इसी ग्राम के व्यक्ति रमेश पिता प्रभु कुनबी 35 वर्ष ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है । इस व्यक्ति ने किस वजह से जरीर वस्तु का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुनबी मिस्त्री का काम करता था। जिसके परिवार में मां पत्नी और दो बेटी है। दोनों बेटी 10 और 14 वर्ष की है। बताया गया है कि रमेश की पत्नी 2 माह पहले घरेलू विवाद के चलते अपने मायके नांगरा चली गई है। जिसके कारण भी रमेश परेशान रहता था। बताया गया है कि 1 दिसंबर को 12:00 बजे करीब जब रमेश अपने घर में था ।तभी मानसिक तनाव में आकर रमेश ने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जो घर में उल्टी कर रहा था जिसे उसकी मां ने देखी और मोहल्ले वालों को बताई। रमेश को तुरंत ही जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया जहां पर उपचार के दौरान 3:30 बजे करीब उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक नवल किशोर सानेकर और आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतक रमेश की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है। रमेश ने किस वजह से जहरीली वस्तु का सेवन किया अभी पूर्ण रुप से स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे मर्ग जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जा रही है।