खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कटोरी में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर उसे लाठी से सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। 15 मार्च की शाम 7:00 बजे करीब यह घटना शराब पीने रुपए नहीं देने से उपजे विवाद को लेकर हुई। लाठी के वार से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति सुमित पिता अशोक ठाकुर 42 वर्ष ग्राम कटोरी हाल मुकाम वारासिवनी में निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। खैरलांजी पुलिस ने इस मामले में ग्राम कटोरी के होसीलाल कटरे के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित ठाकुर मूल रूप से ग्राम कटोरी के रहने वाले हैं जो वारासिवनी के चंदोरी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिनके माता-पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति कर्मचारी है। सुमित ठाकुर की खेती और मकान ग्राम कटोरी में जो समय-समय पर ग्राम कटोरी जाते रहते हैं ।15 मार्च को सुबह सुमित ठाकुर मोटरसाइकिल में अपने पैतृक गांव कटोरी गए थे जिन्होंने खेती भी जाकर देखी और अपने घर भी गए थे। जिनके घर के पास ही होसीलाल कटरे रहते हैं। शाम को होसीलाल कटरे ने सुमित ठाकुर से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे किंतु सुमित ठाकुर ने होसीलाल कटरे को शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए इसी को लेकर के होसीलाल कटरे और सुमित ठाकुर के बीच में कुछ विवाद हुआ था और होसीलाल ने सुमित ठाकुर को जान से मारने की धमकी भी दे रखी थी। शाम 7:00 बजे करीब जब सुमित ठाकुर अपने पड़ोसी कारू लाल गौतम के घर आंगन में लेटे हुए थे। तभी मौका देख होसीलाल कटरे लाठी लेकर आया और सो रहे सुमित ठाकुर के सिर में लाठी से दनादन वार कर फरार हो गया। लाठी का वार सिर में पढ़ने से सुमित ठाकुर खून से लथपथ हो गए चिल्लाने के बाद वह बेहोश हो गए थे। आवाज सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग दौड़े और 108 एंबुलेंस से सुमित ठाकुर को खैरलांजी के शासकीय की अस्पताल में भर्ती किए थे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुमित ठाकुर को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। खैरलांजी पुलिस ने इस मामले में सुमित ठाकुर के भाई नवनीत ठाकुर द्वारा की गई रिपोर्ट पर होसीलाल कटरे के विरुद्ध बहरहाल धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किये है। जिसकी जांच सहायक उपनिरीक्षक सतीश गेडाम द्वारा की जा रही है।