एक व्यक्ति को बच्चों को डांट फटकार लगाना पड़ा मांगा

0

कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम भटेरा में एक व्यक्ति को बच्चों डांट फटकार लगाना उसे समय महंगा पड़ गया, जब उस व्यक्ति गांव के है एक व्यक्ति ने लकड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल व्यक्ति धनेंद्र पिता धीरन लाल सुलाखे 37 वर्ष भटेरा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेंद्र सुलाखे अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है।
8 अप्रैल को 11:00 बजे धनेंद्र सुलाखे मजदूरी का पेमेंट लेने के लिए बालाघाट आया था और पेमेंट लेकर अपने घर भटेरा पहुंचा। घर के सामने बच्चों को चिल्ला रहा था की पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे हो। बच्चों को डांट फटकार लगाते समय गोपाल सुलाखे भैंस लेकर आ रहा था। गोपाल सुलाखे समझा कि धनेंद्र मुझे गाली दे रहा है और उसने मुझे क्यों गाली दे रहा है कहकर धनेंद्र सुलाखे को लकड़ी से मारपीट कर दिया। लकड़ी का वार सर और दोनों हाथ कलाई में लगने धनेंद्र घायल हो गया ।जिसे बीच बचाव के बाद परिवार वालों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पतले में घायल धर्मेंद्र सुलाखे का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवादी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here