एक व्यक्ति को भैंस को गाली देना महंगा पड़ा

0

हट्टाथाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बूढ़ी में एक वृद्ध को भैंस को गाली देना उस समय महंगा पड़ गया जब उसके भाई भतीजे ने हाथ बुकके और फावड़ा से सिर मारकर उसे घायल कर दिए। घायल वृद्ध सूकचंद पिता खेमू लाल मिशन 60 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूकचंद बिसेन अपने परिवार के साथ खेती किसानी का काम करता है। सुख चंद के मकान से लगा हुआ उसके छोटे भाई कपूरचंद का मकान है। जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। बताया गया है कि सूकचंद और कपूरचंद के बीच घरेलू विवाद के चलते आपसी रंजिश बनी हुई है और दोनों के बीच घरेलू विवाद होते रहता है। 27 दिसंबर की शाम को सुखचद अपने घर में भैंस का दूध निकाल रहा था। भैंस दूध नहीं देने पर सुखचंद्र भैंस को दूध नहीं देती कहकर गालियां दे रहा था। पास ही उसका भाई कपूरचंद था वह समझा कि सुखचन्द उन्हें गाली दे रहा है। तब कपूरचंद अपने बेटे जितेंद्र के साथ सुख चंद के पास आए और तू हमको गाली क्यों दे रहा है कह कर कपूरचंद ने अपने बेटे जितेंद्र के साथ अपने भाई सुखचंद को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ बूकको से मारपीट किया और वही फावड़ा से वार कर दिया। फावड़ा का वार सुख चंद के सिर और दोनों पैर जांग पीठ में लगने से सुखचंद्र घायल हो गया। बीच-बचाव के बाद घायल सूकचंद को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here