एक व्यक्ति को लाठी से मारपीट करके किया घायल

0

रूपझर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नारंगी मड़ई में 1 दर्जन से अधिक लोगों ने बलवा कर एक व्यक्ति को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति संतोष पिता गोपालपुरी 45 वर्ष हुड़ीटोला दलदला चौकी उकवा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को ग्राम नारंगी मड़ई में संतोष आने युवकों के साथ अपना झूला ले गया था।

मडई में झूला झूलाने के बाद शाम 6:30 बजे करीब संतोष झूला छोड़ रहा था तभी उसके बेटे प्रमोद पुरी 17 वर्ष के साथ नारंगी के ही किसी व्यक्ति का विवाद हो गया और उसे मारपीट करने लगे थे।

संतोष अपने बेटे को छुड़ाने के लिए गया तभी आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंच गए और संतोष को मारपीट करने लगे।

संतोष के साथ वालों ने बीच बचाव किए इस दौरान तीन चार लोगों ने डंडे से संतोष पर वार कर दिए जिससे संतोष घायल हो गया संतोष को उकवा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here