वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम रेंगाटोला में एक शराबी व्यक्ति ने अपनी वृद्ध मां को हाथबुक्के और सिर में कवेलू से मार कर घायल कर दिया। घायल वृद्धा श्रीमती गोडंन बाई पति रंगलाल ओगरे 70 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
बताया गया है कि गोडन बाई के परिवार में एक बेटा और तीन बेटी है। सभी की शादी हो चुकी है। गोडन बाई का इकलौता बेटा कृष्णा ओगरे 50 वर्ष अपनी पत्नी अनीता और एक बेटा एक बेटी के साथ अलग रहता है जो बालाघाट में रैक पॉइंट पर काम करता है। गोडन बाई अपने पति रंगलाल के साथ अलग रहती है ।जिनके साथ बड़ी बेटी का लड़का हितेश भी रहता है
बताया गया है कि कृष्णा ओगरे शराब पीने का आदी है। 3 वर्ष पहले उसने शराब छोड़ने के लिए किसी पंथ की दीक्षा ली थी किंतु वह इस पंत के नियम का पालन नहीं कर पाया और वह शराब पीते रहा जो पहले से भी अधिक शराब पीने लगा था और शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा करने लगा था। 6 मई को कृष्णा ओगरे काम पर नही गया था जिसने शराब पी ली थी।12 बजे करीब गोडन बाई अपने घर में थी उसका पति रंगलाल बकरी चराने गया था तभी कृष्णा ओगरे ने अपने भांजे हितेश को साइकिल लाने के लिए चौक तक चलने के लिए कहा किंतु हितेश ने जाने से मना कर दिया था ।इसी को लेकर कि वह अपने भांजे हितेश को गालियां देने लगा था। गोडन बाई ने उसे बोली की नाती को क्यों गाली दे रहा है ।तभी कृष्णा ओगरे आवेश में आ गया और उसने अपनी मां को हाथ बुकको से मारपीट किया और सिर में कवेलू मारकर घायल कर दिया ।कृष्णा की इस हरकत को देख कर के मोहल्ले पड़ोस वालों ने उसे पकड़े। कृष्णा ओगरे शराब के नशे में होने से गिर गया जिसे भी छोटे आई। बेटे कृष्णा के द्वारा की गई मारपीट में घायल गोडन बाई को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया।