बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुमारी में इसी ग्राम के एक व्यक्ति ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बैहर पुलिस ने मृतक लोकचंद पिता डोंगरु ऐड़े 62 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकचंद ऐड़े अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बहुएं हैं। यह भी बताया गया है कि लोकचंद ऐड़े शराब पीने का आदि था। घटना के एक दिन पहले 20 अप्रैल को लोकचंद ऐड़े ने जमकर शराब पी थी और खेत में पड़ा हुआ था ।जिसे उसके परिवार वालों ने उठाकर घर आए थे। 21 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे लोकचंद ऐड़े अपने खेत गया था। 7:00 बजे जब उसका बेटा पंकज खेत गया देखा उसका पिता लोकचंद ऐड़े खेत में पलाश के पेड़ में फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। लोकचंद ऐड़े ने पलाश के पेड़ में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी। जिसकी रिपोर्ट उसके भाई खेमचंद ऐड़े ने बैहर थाना में की थी। जहां से सहायक उप निरीक्षक कैलाश पटेल ने ग्राम कुमादेही पहुंचकर मृतक लोकचंद ऐड़े की फांसी पर लटकी हुई लाश उसके खेत से बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिए। संभावना व्यक्त की गई की लोकचंद ऐड़े ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की ।आगे मर्ग जांच सहायक उप निरीक्षक श्री पटेल द्वारा की जा रही है।