बैहर थाना अंतर्गत ग्राम खैरलांजी में इसी ग्राम के एक व्यक्ति ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैहर पुलिस ने मृतक गोविंदसिंह पिता सुरेश उईके 40 वर्ष की पेड़ में फांसी पर लटकी लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदसिंह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था ।बताया गया है कि गोविंद सिंह 4,5 वर्षों से बीमार रहता था और वह मानसिक रूप से स्वस्थ हो गया था और वह घूमते रहता था। कई दिन तक बाहर रहता था। बताया गया कि 18 अगस्त को 1:00 बजे करीब गोविंदसिह अपने घर से निकला था जो घर नहीं लौटा परिवार के लोगों ने सोचा कि गोविंद सिंह कहीं बाहर चले गया होगा ।21 अगस्त को 10 बजे करीब जब गोविंद सिंह की पत्नी खेत गई तब उसने खेत में आम के पेड़ में गोविंद सिंह को फांसी पर लटके देखा। इस घटना की रिपोर्ट अमरलाल उईके 60 वर्ष ने बैहर थाना में की थी। बैहर पुलिस ने ग्राम खैरलांजी पहुंचकर मृतक गोविंदसिंह की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गोविंदसिह ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच बैहर पुलिस द्वारा की जा रही है।