एक व्यक्ति ने अपने ससुर को लोहे की राड से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर किया घायल !

0

कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम सरेखा चौक में एक व्यक्ति ने अपने ससुर को लोहे की रॉड से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया। 2 नवंबर की शाम करीब 5 बजे दामाद द्वारा लोहे की रॉड से की गई मारपीट में घायल व्यक्ति देवीलाल पिता रतनलाल श्रीवास 59 वर्ष ग्राम कोसमी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने जिला अस्पताल पहुंचकर इस वारदात के संबंध में घायल के परिजनों से पूछताछ की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीलाल श्रीवास कि सरेखा चौक में सैलून की दुकान है। जिनके परिवार में पत्नी सावित्री श्रीवास और इकलौती बेटी सोनम श्रीवास एवं दामाद पंकज श्रीवास है। बताया गया कि सोनम श्रीवास नगर की एक शासकीय शिक्षण संस्था में शिक्षिका है। जिसकी शादी 2015 में पंकज श्रीवास के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुई है। शादी के बाद से पंकज श्रीवास अपनी पत्नी और सास ससुर के साथ कोसमी में ही रहने लगा। जिनका एक बेटा भी है। बताया गया है कि पंकज के सास ससुर ने उसके लिए दो-दो दवाई दुकान खुलवा दी है इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी खरीद की दी है और सास ससुर ने अपनी बेटी सोनम और दामाद पंकज के लिए अपने मकान के ऊपर ही एक नया मकान बनवा रहे हैं। इसके बावजूद भी पंकज श्रीवास आए दिन अपने सास ससुर और पत्नी को पैसों की मांग को लेकर परेशान करते रहता है। बताया गया है कि 1 नवंबर को सोनम श्रीवास से गलती से किसी कस्टमर को 2000 रुपये चले गए थे। पंकज श्रीवास अपनी पत्नी सोनम से 2000 रुपये की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगा था तब सोनम ने उसे तनखा मिलने पर 2000 रुपये देने की बात कही थी। 2 नवंबर को सुबह पंकज श्रीवास ने अपनी पत्नी सावित्री श्रीवास और ससुर देवीलाल श्रीवास को पैसों की मांग को लेकर हाथ बुकको से मारपीट किया था। यह मामला घर में ही शांत हो गया था। शाम 5:00 बजे करीब देवीलाल अपने दामाद पंकज श्रीवास को समझाने के लिए सरेखा चौक स्थित कान्हा मेडिकल स्टोर्स गया था और देवीलाल ने अपने दामाद पंकज को बोला था कि तुम ऐसी हरकत क्यों करते हो। देवीलल के यह कहने के साथ ही पंकज श्रीवास आवेश में आ गया और उसने अपने ससुर देवीलाल की आंख में मिर्ची झोंक कर लोहे की रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया। सिर हाथ पैर सहित शरीर के अन्य अंग में राड़ का वार लगने से देवीलाल घायल हो गया। चौक के ही लोगों ने बीच-बचाव करके गंभीर रूप से घायल देवीलाल को जिला अस्पताल बालाघाट लाके भर्ती किए। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल देवीलाल श्रीवास की पत्नी सावित्री श्रीवास से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली और उसे आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिए। बताया गया है कि पंकज श्रीवास मूलरूप से पांडिया छपारा के रहने वाले हैं किंतु पिछले तीन वर्षों से वह अपने परिवार के साथ नगर के वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी में बस गए हैं जिसके माता पिता झुग्गी झोपड़ी इंदिरा नगर में रहते हैं और पंकज श्रीवास अपने ससुराल में पत्नी सास-ससुर के साथ रहते हैं। और ससुराल द्वारा खुलवाए गई दो -दो मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। उसके बावजूद भी वे अपने पत्नी सास ससुर को पैसों की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं।

दामाद पंकज हमेशा रुपयों की मांग को लेकर मारपीट करते रहता है- सावित्री श्रीवास

सावित्री श्रीवास ने बताई की दामाद पंकज हमेशा पैसों की मांग करता है और नहीं देने पर मारपीट करता है इनके लिए दो-दो मेडिकल दुकान खोल कर दी एवं सरेखा चौक में और दूसरी मेडिकल दुकान बगदरा रोड पर है। दवाई वालों को पैसा देना है बोलकर रुपए की मांग करता है और नहीं देने पर मारपीट करता है कल लड़की से किसी कस्टमर को गलती से 2000 रुपये चले गए थे ।तब दामाद पंकज ने लड़की सोनम से रुपए मांगने लगा लड़की ने बोली की तनख्वाह मिलने पर पैसे दे दूंगी इसके बाद दामाद पंकज गंदी गंदी गालियां देने लगा ।आज 2 नवंबर को सुबह दामाद पंकज ने रुपए की मांग को लेकर तीनों लोगों को मारपीट और गाली गुप्तार किया था। शाम को मेरे पति देवीलाल दामाद पंकज को समझाने के लिए सरेखा चौक दवाई दुकान गए थे और उन्होंने दामाद पंकज को बोले कि ऐसी हरकत क्यों करते हो इसी बात को लेकर पंकज ने लोहे की रॉड से उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया चौक के ही लोगों ने बीच-बचाव कर घायल पति देवीलाल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here