ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नेतरा में एक व्यक्ति को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर हाथ बुक्को और लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति महेश पिता चमन बहेटवार 28 वर्ष ग्राम नेतरा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया हैम जिला अस्पताल पुलिस ने इस व्यक्ति का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना ग्रामीण भिजवा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश बहेटवार ईंट मिस्त्री का काम करता हैं। जिसके परिवार में माता-पिता और वे दो भाई है। बड़ा भाई दीपक बहेटवार अपने परिवार के साथ अलग रहता है और महेश अपने माता-पिता के साथ रहता है। बताया गया है कि महेश बहेटवार के पड़ोस में ही जुगल किशोर उर्फ बुधिया बहेटवार अपने परिवार के साथ रहता है। जिसने दीपावली के समय ग्राम खुरसोडी की एक महिला को भाग कर ले गया और उसे बालाघाट में पत्नी बनाकर रखा हुआ है। 8,10 दिन पहले महेश बहेटवार अपने पड़ोसी जुगल किशोर बहेटवार सहित चार लोग गोंदिया काम करने गए थे और 5 मार्च को ही चारों लोग अपने घर नेतरा लौटे थे। जिन्होंने गोंदिया में किए गए काम के मजदूरी के पैसे आपस में बाट लिए थे। शाम 7:00 बजे करीब महेश बहेटवार ने शराब पी थी और वह अपने घर में सो रहा था। बताया गया है कि जुगल किशोर की बालाघाट में रहने वाली उसकी दूसरी पत्नी उसके घर नेतरा आ गई थी। जुगल किशोर बहेटवार को शक हुआ कि उसकी दूसरी पत्नी को महेश बहेटवार ने ही नेतरा बुलाया और उसे भड़काया है। इसी रंजिश को लेकर जुगल किशोर बहेटवार पड़ोसी महेश बहेटवार के घर आया और उसे गालियां देते हुए बोला कि तूने ही मेरी घरवाली को बुलाया है और भड़काया है इसी के साथ ही जुगल किशोर बहेटवार ने महेश को जब वह सो रहा था उसे हाथबुक्को और लकड़ी से मारपीट किया। बीच बचाव करने के लिए महेश बहेटवार की मां कारंजा बाई आई तो जुगल किशोर ने उसे भी हाथ बुक्को से मारपीट कर दिया। हल्ला सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग दौड़कर आए ।तब तक जुगल किशोर वहां से फरार हो गया था। मारपीट में घायल महेश बहेटवार को उसके परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस ने महेश बहेटवार के बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना ग्रामीण भिजवा दी है।