जिले की गढ़ी थाना क्षेत्र में पांडूतला रोड पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल रेवनी पुलिया में गिरने से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सगनु पिता शंभू यादव 40 वर्ष ग्राम गढ़ी निवासी है। गढ़ी पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगनु यादव अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। 18 मई की शाम 5:00 सगनु यादव मोटरसाइकिल में ग्राम कोयलीखापा अपने रिश्तेदार के घर जाने निकला था। तेजरफ्तार मोटरसाइकिल गढ़ी से पांडुतला रोड पर सगनु यादव तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहा था। तभी रेवनी पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर के पुलिया के नीचे गिर गई। सर में चोट लगने से सगनु यादव की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस थाना गढ़ी थाने से उपनिरीक्षक जी एल अहिरवार मौके पर पहुंचे और सगनु यादव की लाश बरामद किया। सगनु यादव की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक श्री अहिरवार द्वारा की जा रही है।