मलाजखंड थाने की पाथरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गंजेसर्रा रोड पर स्थित नाला में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।गंभीर रूप से घायल व्यक्ति विलाप पिता अंकल धुर्वे 45 साल ग्राम गंजेसर्रा चौकी पाथरी निवासी है 18 जुलाई की रात यह घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति मोटरसाइकिल में गुदूरवाड़ा से अपने घर गंजेसर्रा लौट रहा था। घायल इस व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विलाप धुर्वे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है। बताया गया है कि 18 जुलाई की शाम को विलाप धुर्वे अपने दोस्त रतनु के साथ मोटरसाइकिल में गुदूरवाडा उसके घर गए थे। रात्रि में विलाप धुर्वे अपने घर वापस नहीं लौटा था। 19 जुलाई को सुबह ग्राम पाथरीऔर गंजेसर्रा के बीच नाला में विलाप धुर्वे घायल बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा गया। नाला के पास ही उसकी मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और विलाप धुर्वे को घर ले गए और वहा से उसे बिरसा के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किए थे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विलाप धुर्वे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। बताया गया है की रात्रि में जब विलाप धुर्वे मोटर साइकिल में अपने दोस्त रतनु के घर से अपने गांव गंजेसर्रा लौट रहा था तभी पाथरी और गंजेसर्रा के बीच नाला में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिससे विलाप धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया।