एक हेंडपंप के भरोसे है पूरा गांव, नल-जल योजना बंद

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत ददिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम आमाटोला में नल-जल योजना के तहत पाईपलाईन बिछाने के साथ ही नल कनेक्शन कर दिया गया है परन्तु ४ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिसके कारण ग्राम में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है जिससे ग्रामीणजनों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम आमाटोला में मात्र २ हैंडपंप है जिसमें एक हेंडपंप खराब है ऐसी स्थिति में पुरे ग्राम के ग्रामीण एक हेंडपंप के भरोसे अपनी प्यास बुझाने मजबूर है और प्रात: ५ बजे से हेंडपंप में पानी भरने वालों की भीड़ लग जाती है इस दौरान पानी भरने को लेकर महिलाओं में विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है साथ ही ग्रामीणजनों ने कई बाद पीएचई विभाग व पंचायत को पानी की समस्या से अवगत करवा चुके है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि शासन के द्वारा नल-जल योजना के तहत करोड़ों रूपयों की लागत से लालबर्रा विकासखण्ड के सभी ग्रामों में शुध्द पानी पहुंचाने के लिए पाईपलाईन बिछाकर नल का कनेक्शन दिया गया है परन्तु ददिया के ग्राम आमाटोला में विगत ४ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु इस पानी की समस्या को दूर करने जिम्मेदार कोई प्रयास नही कर रहे है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणजनों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत पाईपलाईन बिछाने के साथ ही नल कलेक्शन दिया गया है परन्तु विगत ४ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है और दो हेंडपंप है जिसमें से एक खराब है और एक चालू है जिससें पूरे ग्राम के ग्रामीणजन पानी लेकर जाते है जिसके कारण दिनभर हेंडपंप में भीड़ रहती है और पानी को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द नल-जल योजना का पानी प्रदाय किया जाये ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके।

दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के एसडीओं शिवम अग्रवाल ने बताया कि बम्हनी नाला के समीप नल-जल योजना का पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके कारण बम्हनी व ददिया में पानी प्रदाय नही किया जा रहा है जल्द ही क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य करवाकर पानी प्रदाय किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here