एटीएम लुटते पकडाये छत्तीसगढ़ राज्य में, बालाघाट जिले के लड़के

0

छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई के कुम्हारी में एक निजी बैंक के एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले ही तीन आरोपित रंगेहाथ पकड़ा गए। तीनों आरोपित बालाघाट के रहने वाले हैं। इनमें से दो नाबालिक हैं।

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई के कुम्हारी में अपने मंहगे शोक को पूरा करने के लिये बालाघाट जिले के बैहर निवासी हनी पिता मुकेश शिव उम्र-19 अपने दो साथियों के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक से कुम्हारी स्थित निजी बैंक के एटीएम पहुंचे और सूनेपन का फायदा उठाकर गैस कटर से एटीएम काट रहे थे। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही स्थानीय पुलिस को संदेह होने पर तत्काल एटीएम की घेराबंदी की गई और तीनो को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार 23 मार्च को दुर्ग पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि दो नाबालिकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
एटीएम में थे 11.48 लाख रुपए
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, भिलाई के कुम्हारी जीइ रोड स्थित बैंक के एटीएम में 11 लाख 48 हजार 500 रुपए रखे थे। आरोपितों द्वारा पूर्व में यहां आकर रैकी की गई थी। गत रात बाइक से पहुंचकर उन्होंने एटीएम काटकर वहां रखी रकम निकालने की साजिश रची। गत रात कुम्हारी थाना टीआइ सुधांशु बघेल, एएसआइ मानसिंह सोनवानी, आदि पेट्रोलिंग पर निकले थे। बैंक के एटीएम के पास उन्हें कुछ हलचल दिखाई दी। टीआई को संदेह होने पर उन्होंने 112 की टीम को बुला लिया। एटीएम की घेराबंदी की गई। तीनों आरोपित अंदर मुंह पर गमछा बांधे गैस कटर से एटीएम मशीन काट रहे थे। तीनों दुर्ग व भिलाई में चोरी की अलग-अलग घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं।
महंगे शौक रखते थे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों आरोपित बालाघाट में बैहर क्षेत्र के ही हैं और एटीएम लूटने के मकसद से बाइक से भिलाई पहुंचे थे। उन्होंने रायपुर के एक एटीएम की रैकी की थी, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए। पूर्व में उनके द्वारा कई बड़ी चोरियां भी की गई हैं। इनके द्वारा महगी मोटरसाइकिल खरीदी गयी है एवं बालाघाट के एक बैंक में अक्टूबर 2022 में इन्होंंने तोड़फोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here