शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक बच्चे के साथ भर्ती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने महिला को कोविड सेंटर में भर्ती कराया और संपर्क में आए सभी बच्चे और महिलाओं के सैंपल लिए गए।
एनआरसी के प्रभारी डॉ आशुतोष बांगरे ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के तहत भर्ती करने से पूर्व बच्चे और उसकी मां का कोरोना टेस्ट किया जाता है।
इसी कड़ी में अस्पताल में कुपोषित बच्चे के साथ आई उसकी माँ के सेम्पल लिए गए जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव गई है।