एनएसएस के स्वयंसेवको ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0

शंकर साव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी में 9 नवंबर को एनएसएस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी कृष्ण पराते के नेतृत्व में निकली गयी। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से सभी एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली महाविद्यालय परिसर से नारे और बैनर के साथ रामपायली रोड़ होते हुए दीनदयाल चौक तहसील कार्यालय बस स्टैंड जय स्तंभ चौक नेहरू चौक होते हुए गंगोत्री कॉलोनी से प्रस्थान कर महाविद्यालय परिसर में पहुंची जहाँ रैली का समापन किया गया। इस दौरान सभी स्वयं सेवकों द्वारा नारे के माध्यम से सभी मतदाता नगरवासीयो मतदाता साथियों को जागरूक कर मतदान के प्रति प्रेरित किया गया ताकि आने वाले समय में सभी नागरिक मतदान के प्रति सजग रहें और अपने मत का महत्वपूर्ण उपयोग करें और देश के विकास में अपनी महती भूमिका निर्वहन करें। जिसके बाद महाविद्यालय में सभी 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने हेतु भी प्रेरित किया गया जिसके लिए तहसील ऑफिस निर्वाचन शाखा द्वारा शिविर लगाया गया था। जो लगभग 1 सप्ताह चला जिसमें महाविद्यालय में 18 वर्ष प्रवेश कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का वोटर आईडी कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है। पद्मेश से चर्चा में एनएसएस अधिकारी कृष्णा पराते ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई थी। जिसमें नगर के विभिन्न चौक चौराहों और गलियों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया है। श्री पराते ने बताया कि मतदाता को जागरूक करने हेतु इस प्रकार के अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि आने वाले समय में प्रत्येक मतदाता अपने महत्वपूर्ण वोट का उपयोग कर सके। एक भी मतदाता वोट देने से वंचित ना रह पाए इस लिये अभियान चला जा रहा है। इस अवसर पर एनएसएस एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here