वारासिवनी नगर में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्ति के विषय पर जागरूक किया गया। यह रैली 6 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के निर्देश पर टिहलीबाई माध्यमिक शाला की ग्राउंड से निकली गई।
रैली नगर के चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां पर संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशा ना करने की सलाह दी और नशे के दुष्परिणाम बताए।