नए साल के मौके पर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। शेयर किए गए पोस्टर में रणबीर कपूर मासी अंदाज में नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने सोशल मीडिया पर ठीक बारह बजे फिल्म का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर सामने आते ही फैंस रणबीर का यह वायलेंट अवतार बेहद सुर्खियों में आ गया है।
टी सीरीज ने शेयर किया फिल्म का पहला लुक
टी-सीरीज ने एनिमल का फर्स्ट लुक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया गया है। पोस्टर में रणबीर का साइड फेस दिखाई दे रहा है और वो खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर जारी करते हुए टी सीरीज ने लिखा- ‘2023 में तैयार रहें, यह एनिमल का साल है।’
रश्मिका ने शेयर किया एनिमल का पोस्टर
लीड एक्ट्रेस रश्मिका ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘एनिमल का फर्स्ट लुक सामने रिवील हो गया है। फिल्म का हिस्सा होकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं।आप भी देखिए।’