अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी की वजह से दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी एपल को भी काफी फायदा हुआ। आईफोन बनाने वाली इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) एक दिन में 191 अरब डॉलर चढ़ गया। यह दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ से ज्यादा है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 184 अरब डॉलर है। गुरुवार को एपल के मार्केट कैप में 190.8 अरब डॉलर की तेजी आई। यह अमेरिका की किसी लिस्टेड कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रेकॉर्ड ऐमजॉन के नाम था। कंपनी ने फरवरी में एक ही दिन में 190.8 अरब डॉलर की कमाई की थी। एपल के शेयरों में गुरुवार को 8.8 फीसदी तेजी आई और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.34 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। हालांकि इस साल कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी गिरावट आई है।
मार्केट कैप के हिसाब से एपल के बाद सऊदी अरामको, माइक्रोसॉफ्ट, अल्फाबेट, ऐमजॉन, बर्कशायर हैथवे, टेस्ला, यूनाइटेड हेल्थ, जॉनसन एंड जॉनसन और एक्सन मोबिल टॉप 10 में शामिल हैं। इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के शेयरों में भी गुरुवार को 12.18 फीसदी तेजी आई। इससे साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 985.79 अरब डॉलर पहुंच गया। कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की नेटवर्थ 10.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। हालांकि कंपनी के साथ एक अनचाहा रेकॉर्ड चस्पा हुआ है। कंपनी एक लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप गंवाने पहली लिस्टेड कंपनी बन गई है। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयरों में 4.3 फीसदी गिरावट आई। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 879 अरब डॉलर रह गई थी। जुलाई 2021 में कंपनी की मार्केट वैल्यू रेकॉर्ड 1.88 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गई थी।