स्वच्छता की अलख जगाने और स्वच्छता के संदेश के साथ लोगों को इसके लिए जागरूक करने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एमएलबी के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्ट कर्नल एम रविचंद्रन के द्वारा एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय स्कूलों, भवनों , विभिन्न मार्गो सहित मार्ग के आसपास लगी दुकान परिसर की साफ सफाई की गई ।
इसके अलावा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, रानी वीरांगना विद्यालय, उत्कृष्ट ग्राउंड, एनसीसी यूनिट ग्राउंड,और सड़क किनारे लगने वाली दुकानें सहित अन्य परिसरों में विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को कचरा ना करने की समझाइश देते हुए कचरे से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। वहीं उन्होंने लोगों को भी उनके आसपास परिसर की साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान समस्त एनसीसी ऑफिसर,पीटी स्टाफ और एनसीसी कैडेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।