आजादी के अमृत महोत्सव और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के एमएलबी स्कूल सभागृहा में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। जहा शासन के दिशा निर्देशों के तहत शनिवार को एमएलबी सभागृह में स्वतंत्र सेनानी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर नाट्य मंचन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें एमएलबी और नवीन कन्या हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी को मंच पर प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शहीद आजाद के बचपन से लेकर जवानी और उनकी मृत्यु तक की जीवनी को रंगमंच पर प्रस्तुत किया। वहीं शहीद आजाद के देश को दिए गए बलिदान का अभिनय कर उनके योगदान और देश की आजादी में उनकी भूमिका को बताया, स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी से अवगत कराने के लिए आयोजित किए गए इस मंचीय कार्यक्रम के दौरान अपने अंदर छुपी प्रतिभा से मंच पर अभिनय कर रहे छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य बच्चों और निर्णायक मंडल को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।