लोक संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी किए गए खेल कैलेंडर के अनुसार बुधवार को नगर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में जिला स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित इस जिला स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में पांच अलग-अलग विद्यालय के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें एमएलसी स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, महर्षि स्कूल, माउंट लिटरा जी स्कूल और ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने टेनिस बॉल प्रतियोगिता में अपने हुनर की प्रस्तुतियां दी. एमएलबी स्कूल में आयोजित इस एक दिवसीय टेनिस बाल प्रतियोगिता में खिलाडियों के उत्कृष्ट खेल के आधार पर अंडर 17,19, व 24 वर्ष आयु सीमा के बालक बालिकाओं की टीम का गठन किया.जहां चयनित जिला स्तरीय टीम 13 सितंबर को कटनी के लिए रवाना होंगी. बताया जा रहा है कि कटनी में 14 सितंबर से संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उस प्रतियोगिता में जिले की यह टीम अपने खेल का हुनर पेश कर जिले का नाम रोशन करेंगी.