एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन पर एक ही सवाल, क‍ब से शुरू होगी परीक्षा

0

 मैडम! इस सत्र में अभी स्कूल खुले हैं और पढ़ाई भी पूरी नहीं हो पाई है तो क्या परीक्षा मार्च में ही होगी या तारीख आगे भी बढ़ सकती है? स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन मम्मी-पापा जाने नहीं दे रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तरीख कब घोषित होगी? अभी तक ब्लू प्रिंट भी अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी हो रही है। कुछ इस तरह के प्रश्न माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थी पूछ रहे हैं। इस सत्र में विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाए हैं। 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं अब शुरू हुई हैं। इस कारण कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थियों ने शंका समाधान के लिए मंडल की हेल्पलाइन का सहारा लिया।

हर साल की अपेक्षा इस साल हेल्पलाइन में दोगुना कॉल आए हैं। इसमें परीक्षा से संबंधित सवाल अधिक पूछे जा रहे हैं। इस साल की हेल्पलाइन 31 दिसंबर को बंद हो जाएगी। हेल्पलाइन में अब तक दो लाख 30 हजार कॉल आए। हर रोज करीब 800 से 900 कॉल आ रहे हैं। हेल्पलाइन में करीब 120 विषय विशेषज्ञ शामिल हैं। हेल्पलाइन में इस बार अभिभावकों के भी काफी कॉल आए। अभिभावक भी परीक्षा से संबंधित सवाल कर रहे हैं। करीब 40 फीसद अभिभावकों के इस साल कॉल आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here