एयरटेल और जियो में किसका प्लान से सबसे सस्ता?

0

एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते 49 रुपए के प्लान को बंद कर दिया। अब ग्राहकों को 79 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को दोगुना डेटा और चार गुना कॉलिंग टाइम मिलेगा। पहले इस प्रीपेड प्लान में 38.52 रुपए का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अब 79 रुपए का रिचार्ज करने पर 200 एमबी इंटरनेट डेटा और 64 रुपए कॉलिंग टाइम मिलेगा। वहीं प्लान 28 दिनों तक मान्य रहेगा। वहीं रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 75 रुपए में आता है।

कौन-सा प्लान फायदेमंद

जियो अपने ग्राहकों को 75 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दे रहा है। जबकि एयरटेल के कस्टमरों को 79 रुपए के रिचार्ज पर 106 मिनट कॉलिंग मिलेगी। कंपनी 64 रुपए का कॉलटाइम देता है। कोरोना महामारी के कारण जियोफोन यूजर्स अगर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। उन्हें रिलायंस 300 मिनट प्रति महीने मुफ्त कॉलिंग दे रही है। वहीं जियो 3जीबी डेटा देता है जबकि एयरटेल में सिर्फ 200एमबी डेटा ही यूजर्स को देता है।

50 एसएमएस फ्री

रिलायंस जियो 75 रुपए के प्लान में 50 एसएमएस फ्री देता है। वहीं एयरटेल के 79 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में एसएमएस सर्विस नहीं मिलती। वहीं जियो का प्लान एक के साथ फ्री ऑफर के तहत मिल रहा है। 75 रुपए का रिचार्ज कराने पर दूसरा रिचार्ज फ्री मिलता है। मतलब ग्राहकों को 75 रुपए में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 6जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here