एलआईसी में भी निजी भागीदारी का किया गया विरोध

0

भारत सरकार ने एलआईसी में भी निजी भागीदारी का हिस्सा बढ़ा दिया है। जिससे एलआईसी कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी काफी नाराज है जिसको लेकर एलआईसी बीमा अधिकारियों कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल की ।

जिसमें उन्होंने 1 दिन के लिए एलआईसी का कामकाज बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरी किए जाने की गुहार लगाते हुए एलआईसी में लगातार बढ़ रहे निजीकरण पर रोक लगाने और निजीकरण की प्रथा को बंद किए जाने की मांग की।

नगर के आम्बेडकर चौक स्थित एलआईसी कार्यालय में जबलपुर डिविजनल इंश्योरेंस एंपलाइज यूनियन इकाई बालाघाट के बैनर तले संयुक्त मोर्चा द्वारा वेतन पुनरीक्षण का समाधान तुरंत करने, एलआईसी में आईपीओ के फैसलों को वापस लेने और बीमा में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने के फैसले को निरस्त किए जाने की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here