एलन मस्क का ट्विटर ट्रांसफॉर्मेशन प्लान:ट्विटर-2.0 को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं मस्क, बोले- हम हायरिंग कर रहे हैं

0

ट्विटर के नए मालिक और CEO एलन मस्क ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट में बदलाव करने के लिए अपने विजन के बारे में बताया। दरअसल, मस्क ट्विटर-2.0 को ‘एवरीथिंग ऐप’ में बदलना चाहते हैं, जिसमें कई सर्विसेस एक प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगी।

मस्क ने शेयर की प्रेजेंटेशन की स्लाइड्स
एलन मस्क ने ट्विटर को बदलने के लिए बनाए गए एक प्रेजेंटेशन की कुछ स्लाइड्स शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

ट्विटर 2.0 – द एवरीथिंग ऐप
मस्क ने जो पहली स्लाइड शेयर की है। उसकी हेडिंग में लिखा है, ‘ट्विटर 2.0 – द एवरीथिंग ऐप। फिर इस स्लाइड की 2 सब-हेडिंग दी हुई हैं – पहली एडवरटाइजिंग एज एंटरटेनमेंट और दूसरी वीडियो। इसके बाद अगली स्लाइड में एन्क्रिप्टेड DMs, लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स, री-लॉन्च ब्लू वेरिफाइड और पेमेंट्स लिखा हुआ है।’ यानी ‘ट्विटर 2.0 – द एवरीथिंग ऐप’ में एन्क्रिप्टेड DMs, लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स और पेमेंट्स जैसे कई फीचर्स होंगे।

हम हायरिंग कर रहे हैं
वहीं दूसरी 2 स्लाइड्स में मस्क ने लिखा, ‘हम हायरिंग कर रहे हैं, न्यू यूजर साइनअप्स और यूजर एक्टिव मिनट्स अब तक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। वहीं मॉनेटाइज्ड डेली एक्टिव यूजर क्वार्टर बिलियन मार्क पार कर चुका है। हेट स्पीच का असर कम हुआ है। रिपोर्ट किए गए इम्पर्सोनेशन में बढ़ोतरी हुई और फिर गिरावट आई है।’ इसका मतलब यह है कि ट्विटर इन सभी प्लान्स पर काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here