एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज सेमीफाइनल का दिन है। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) में से जो जीतेगा, वो फाइनल में भारत से भिड़ेगा। पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद भारत फाइनल में स्थान बना चुका है।
भारत का बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ एक मुकाबला बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह एक प्रैक्टिस मैच है, क्योंकि बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
Asia Cup 2023 Semi Final: Latest Updates
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां लगातार हो रही बारिश एशिया कप में बाधा बनी है। आज के मुकाबले में भी बारिश की 90 फीसदी आशंका जताई गई है।
वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ 155 मैचों का इतिहास है। इनमें से 92 मुकाबलों में पाकिस्तान विजयी रहा, जबकि श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत हासिल की है।
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद करती है। बल्लेबाजों को यहां खेलते समय धैर्य रखना होगा। हालांकि भारतीय टीम ने इसी मैदान पर ऑलराउंड खेल दिखाया है। उसके तेज गेंदबाजों का मदद मिली है, वहीं स्पिनर तो घातक साबित हुए ही हैं। बल्लेबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया है।