एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में AUS ने ENG को 9 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं उस्मान ख्वाजा

0

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 220/2 से की, लेकिन 77 रन पर ही शेष आठ विकेट गिर गए। इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी को 297 रनों पर सीमित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए सिर्फ 20 रनों की जरूरत थी। मेजबान ने इसे 5.1 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि पसली की चोट का सामना कर रहे डेविड वार्नर यदि एशेज सीरीज के अगले मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2021 के दूसरे टेस्ट में यह बदलाव हो सकता है। गाबा में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय दो बार पसलियों में गंभीर चोट लगने के बाद वार्नर ने शुक्रवार को टेस्ट के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण नहीं किया। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 425 रनों के महत्वपूर्ण 94 रनों की पारी खेली थी। 16 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है।

इस बीच, रिकी पोंटिंग ने कहा, अगर वार्नर नहीं खेल सकते हैं, तो मुझे लगता है कि उस्मान ख्वाजा को मौका मिलना चाहिए। हालांकि उस्मान ख्वाजा ने कभी ओपनिंग नहीं की है, लेकिन अभी वह अच्छे फॉर्म में हैं। इसलिए मुझे लगता है कि शायद यही रास्ता है। ख्वाजा काफी अनुभवी है।

Ashes 2021: ऐसे घायल हुए डेविड वॉर्नर

वार्नर को गुरुवार को स्कैन के लिए भेजा गया था। हालांकि स्कैन में कोई फ्रैक्चर नहीं दिखा और ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि बल्लेबाज दूसरी पारी में खेल पाएगा। पहली पारी के दौराैन तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद डेविड वॉर्नर की पसलियों पर लगी थी। बाद में जब वे 26 रनों के निजी स्कोर पर थे, तब बेन स्टोक्स की तेज गेंद उसी स्थान पर लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here