सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 7.57 प्रतिशत की कूपन दर पर बॉन्ड जारी करके 4,000 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। यह राशि बासेल-3 मानकों के अनुरूप टियर-2 बॉन्ड जारी करके जुटाई गई है। एसबीआई ने कहा कि बॉन्ड निर्गम में निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखी गई। इसमें 9,647 करोड़ रुपए की बोलियां मिलीं, जो 2,000 करोड़ रुपए के मूल निर्गम आकार के मुकाबले लगभग पांच गुना है। एसबीआई ने कहा कि यह देश के सबसे बड़े बैंक में निवेशकों के भरोसे का प्रतीक है। बैंक ने निवेशकों की प्रतिक्रिया के आधार पर 7.57 प्रतिशत की कूपन दर पर 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का फैसला किया।