भारत सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची से एसिडिटी की दवा रेनिटिडिन को बाहर कर दिया है। इसके बाद भी यह दवा केमिस्ट बिना पर्चे के आसानी से लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। इस दवा से कैंसर की आशंका बनी रहती है।
विश्व के कई देशों में इसे बिना डॉक्टर के पर्चे के विक्रय करने पर रोक लगी हुई है। उपरोक्त दवा पेट में होने वाले छालों को ठीक करने, एसिडिटी के लिए उपयोग में आती है। खराब खान-पान होने के कारण एसिडिटी की समस्या अधिकांश लोगों में होती है। यह दवा कई ब्रांड नेम से बाजार में उपलब्ध है। बिना डॉक्टर के परामर्श के इस दवा को सीधे केमिस्ट के यहां जाकर लोग खरीद लेते हैं। इसके अधिक उपयोग से कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। ड्रग डिपार्टमेंट इस दवा की बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे से ना हो। इस दिशा में कोई कार्यवाही ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं कर रहा है।