बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर ए आर रहमान की दुनियाभर में खूब पॉपुलैरिटी है। इतना ही नहीं ए आर रहमान दो बार ऑस्कर भी जीत चुके हैं। सिंगर के हर लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों की जमकर भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, हाल ही में चेन्नई में ए आर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस बार कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हो गया कि फैंस, सिंगर से काफी नाराज है। खराब मैनेजमेंट के कारण ऑडियंस भड़क उठी है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस खराब व्यवस्था के कारण ए आर रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सभी से माफी मांगी है।
टिकट के बाद भी नहीं मिली शो में एंट्री
ए आर रहमान के काॅन्सर्ट्स की फीस 5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक है। इतनी महंगी टिकट्स होने के बाद भी खराब व्यवस्था के चलते फैंस ए आर रहमान पर जमकर भड़क रहे हैं। ऑडियंस ने इस काॅन्सर्ट के कई फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। लोगों में इस शो को लेकर इतना गुस्सा था कि उन्होंने टिकट तक फाड़ दिए। उनका कहना है कि टिकट खरीदने के बाद भी उन्हें शो में एंट्री नहीं मिल पाई। बता दें कि यह शो 10 सितंबर को चेन्नई में मरक्कम नेनजाम नाम से आयोजित हुआ था। काॅन्सर्ट से एक बच्चे के गायब होने की खबर भी सामने आ रही है।










































